

Mr. Nirmal Kumar Sen
PGT
“निर्मल कुमार सेन शिक्षण के क्षेत्र में हिंदी अध्यापक के रूप में 16 वर्ष का अनूठा अनुभव रखते हैं। इन्होंने विगत 3 वर्षों से हिमाचल प्रदेश में बहुप्रतिष्ठित सह – शैक्षिक बोर्डिंग संस्थान ‘द लॉरेंस स्कूल सनावर, शिमला हिल्स’ में एक प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक के रूप में अपनी उत्कृष्ट सेवाएँ दी हैं।
विगत 11 वर्षों से श्रीमान निर्मल दिल्ली पब्लिक स्कूल, जयपुर में टी. जी. टी. हिंदी के रूप में कार्यरत थे। निर्मल सेन ने दिल्ली पब्लिक स्कूल गांधीधाम, गुजरात में भी एक प्रशिक्षित प्राथमिक शिक्षक के रूप में हिंदी और संस्कृत का अध्यापन किया है।
इन्होंने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, किशनगढ़ अजमेर से प्राप्त की है। इन्होंने हिंदी साहित्य, संस्कृत साहित्य और राजनीतिक विज्ञान के साथ श्री रतनलाल कंवरलाल पाटनी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, किशनगढ़ से स्नातक किया है। इन्होंने स्नातकोत्तर (हिंदी और संस्कृत) की उपाधि महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय, अजमेर से प्राप्त की है। निर्मल सेन ने जम्मू विश्वविद्यालय से बी.एड. की उपाधि प्राप्त की है।
इन्हें तैराकी, नृत्य, क्रिकेट, पर्यटन, प्रेरणादायक पुस्तक पढ़ना, हिंदी कहानियाँ लेखन और हिंदी अक्षरांकन (कैलीग्राफ़ी) का शौक है।
वह युवा मस्तिष्क की अनंत क्षमता में दृढ़ विश्वास रखते हैं और इस सिद्धांत का परिपालन करते हैं कि शिक्षा प्रणाली के भीतर जीवन के मूल नैतिक मूल्यों को शामिल किए बिना यह सम्पूर्ण शिक्षा पूर्ण रूप से अधूरी है। निर्मल सेन नवाचार के साथ हिंदी भाषा के शिक्षण और अध्ययन-अध्यापन के लिए संकल्पबद्ध हैं।”